A story... (एक कहानी) (Short story in shayri) # कितने दिनों बाद याद में तुम्हारी लिख रहे है... हाँ यादे हमारी लिख रहे है।। -shivam kushwaha # अक्सर अकेले में याद तुम्हारी बहुत आती है... तुम दूर जो रहते हो लेकिन ख़्यालों में पास बहुत आते हो।। -shivam kushwaha # मुलाकातो की हमारी वो शामें आज भी याद है... तुम्हारे साथ घास पर वो नंगे पांव चलना आज भी याद है।। -shivam kushwaha # इन पांव की धड़कन अक्सर वही रुक जाती थी... तुम जो शाम को यूँ पलट कर चले जाते थे।। -shivam kshwaha # तुम्हारा चेहरा देखने के चक्कर मे अक्सर घर का रास्ता भूल जाता हूँ... जहाँ जल्दी पहुँचना हो वहाँ अक्सर देर से पहुँच पाता हूँ।। -shivam kushwaha # if u like plaese lile share comment.. Connect with me on social media Instagram :- Storyteller_shivam Facebook:- Storytellershivam
A storyteller who live your life. Welcome to your city of stories with love , motivation , feelings , breakups , friendship and many more. Read the stories and feel your life which you can't live.