Hey, में पलक वो ही एक मिडिल क्लास फैमिली की लड़की। एक खास बात बताऊ मिडिल क्लास फैमिली की, नही मिडिल क्लास फैमिली की लड़की की वो सपने तो बहुत देखती है, लेकिन वो पूरे नही अक्सर अधूरे ही रह जाते है। मेने तो बस एक ही सपना देखा था और इस मिडिल क्लास के पिंजरे को तोड़ने के लिए माँ को जिद करके ओर दीदी को खूब सारा मख्खन लगा कर दोनों को अपनी तरफ करके ओर अपने अंदर की पूरी हिम्मत जुटा कर पापा के सामने थी- "पापा मुझे जॉब करनी है। अपने लिए कुछ करना है, आपके लिए कुछ करना है।" पापा ने एक चिंताजनक चेहरा बनते हुए पूछा- "क्यों और कोई जरूरत नही है जब तक मे हूँ।" मेने एक बार फिर विनती करते हुए कहा- "प्लीज् पापा मुझे कुछ बनना है एक मौका दे दो ना।" इस बार मेरे दोनों कंधो पर एक तरफ दीदी ओर एक तरफ माँ का हाथ था तो शायद पापा मानने को तैयार दिख रहे थे। मेने पापा के पास बैठ कर बोला- "बस एक मौका मेरे लिए, आपका भरोसा कभी नही टूटने दूँगी ओर ना कोई ऐसा काम करुँगी जिससे आपकी इज़्ज़त को धक्का लगे।" पापा गहरी साँस भरते हुए कहा- "ठीक है लेले, शायद मेरे बेटे की वो अधूरी
A storyteller who live your life. Welcome to your city of stories with love , motivation , feelings , breakups , friendship and many more. Read the stories and feel your life which you can't live.