Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2024

HUM TUM OR CHOCOLATE ( It's not a Love Story) -1

                                                                                             DESTINATION 25, december शाम के 5 बज रहे थे, और प्रतीक अपने कमरे में तैयार हो रहा है  कहाँ के लिए तैयार हो रहा है?" कमरे के अंदर आकर शान पूछता है। "ओपन माइक है, तो वही जा रहा हूं तुमको चलना है, तुम भी चलो।" प्रतीक ने जवाब देते हुए कहा। "तुम हो कर आओ, मैं चला अपने दोस्तों से मिलने।" यह कहकर शान कमरे से बाहर निकल गया। Open mic की शाम खत्म हुई और प्रतीक open mic मे बचे कुछ आखरी लोगो के साथ चाय पीने दुकान पर चला गया और वहां से जब घर वापसी के लिए जाने लगे तो लोगो में से कुछ कम ही लोग बाकी रह गए।  ओर अक्सर ऐसा होता था कि हर open mic में नए दोस्त बन ही जाते थे। इस बार भी ऐसा ही हुआ बहुत नए दोस्त मिले। रास्ते में एक लड़की से बात हुई वो भी open mic मे आयी हुई थी, ओर साथ ही वापस जा रही थी। मान्या उसका नाम था। बातो ही बातो में प्रतीक  को पता चला कि वो भी कानपुर में ही रहती है और यही जॉब भी करती है।  लड़कों की तो आदत ही होती है घर आकर सबसे पहला काम लड़की को इंस्टाग