Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Hindi story

KAHANI - Kya tha vo...? (not a love story but a story)

यूँ तुम्हारा घण्टो फ़ोन पर फालतू बाते करना और में जो रूठ भी जाऊ तो तुम्हारा छट से मना लेना क्या था वो सब महज दिखवा था या बस समय की ज़रूरत।  ये सोच ही रही थी सान्या तभी अदितीं उसके पास आके उसे सपने से निकलते हुई बोली " चलना नही यार क्या सोच रही हो ?"   बाहर चलते हुए सान्या बार बार अपने फोन को देखती कही कोई कॉल या मैसेज तो नही आया।  फिर परेशान देख अदितीं बोली "यार कहाँ खो जाती हो तुम जल्दी चल बहुत ख़रीददारी करनी है कल से कॉलेज भी जाना है और 8 बजे हॉस्टल की एंट्री भी बंद हो जायेगी।"  "कही नही बस हर बार जब भी बिन बताये कही जाती थी तो पता नही कैसे फ़ोन आ जाता था लेकिन आज..." उदास मन से इतना बोलते ही सान्या रुक गयी।     रात को जब सारी खरीददरी करके वापस आये तो ज्यादा थकन के कारण दोनों बिना कुछ खाये सो गई । आजनक भूख लगी तो दोनों उठी और सान्या मैग्गी बनाने लगी जिसकी हर इंजीनियर की अपनी कॉलेज लाइफ में सबसे ज्यादा ज़रूरत होती अगर ये मैग्गी ना होती तो ना जाने कितने इंजीनियर भूख के कारण परलोक सिधार गये होते। सान्या मैगी की प्लेट अदितीं को पकड़ते हुए खुद खिड़की के ...

KAHANI- LOVE...? (क्या सच में )

"उफ़ ये पढ़ाई चलो ये 10 board exam खत्म हुए अब तो मस्ती होगी दोस्तों के साथ खूब बाते करुँगी facebook पर अकाउंट बना के अब"  यही सोचा था उस आखरी एग्जाम देने के बाद लेकिन क्या पता था में भी इन फालतू के चक्कर में फँस जाऊँगी। अरे हाँ में हूँ समीक्षा अभी 10 के एग्जाम दिए है। मेरी जिंदगी की कहानी का एक हिस्सा... कितना मस्त था यार टाइम लम्बी सहेलियों से बाते और रिजल्ट की टेंशन लेकिन सभी दोस्तों को पता था 10 cgpa मेरे आएंगे और आये भी। तो अब बात आते है। रिजल्ट के कुछ  दिनो बाद एक लड़के का मैसेज आया हाँ जानती थी अनुज नाम था लेकिन इतनी अच्छी दोस्ती ना थी। पहले तो normal बाते हुई लेकिन एक दिन बाते उसकी अलग थी। अनुज  : हेल्लो क्या कर रही हो ? Me : कुछ नही बस फ्री बैठी हूँ। अनुज : तुमसे एक बात बोलनी है। Me : हाँ बोलो। अनुज : i like you मेरी gf बनोगी? Me : अरे क्या पागल हो क्या..?? (देखने में क्यूट तो था attract तो थोड़ी में भी थी लेकिन इतनी जल्दी नही हो सकता ये।) अनुज : हाँ तुम बहुत प्यारी लगती हो हमको i love u😘. Me :अरे ऐसा मत बोलो यार में इन सब बातों  कभी नही पड़ी हूँ य...