The watch (love story of luck or unluck) 2 december 2106 "Hey, good morning happy birthday. " "Thank you." "कहाँ हो तुम ?" "बस j k temple आया हूं।" प्रतीक ने कहा। 'तुम इतनी सुबह सुबह मंदिर पहुंच गए।" निषी ने चौक ते हुए प्रतीक से फोन पर कहा। "हाँ आ जाओ मेरे पास साथ चलते हैं, फिर जहां जाना होगा।" प्रतीक उत्सुक होते हुए बताया। "चलो आती हूं वैसे भी birthday boy को आज कौन मना करेगा।" निषी नखरे दिखाते हुए बोली। J k temple कानपुर की खूबसूरत जगहों में से एक है। राधा कृष्ण का मंदिर जो एक खूबसूरत एहसास कराता है और फिर प्रतीक के इस खाली दिन पर निषी की वहाँ पर मुलाकात इस शहर की खूबसूरती को और सुंदर बना रही थी। मंदिर फिर मंदिर से मूवी फिर मूवी से घर और प्रतीक के बर्थडे पर उसके बर्थडे का सबसे खूबसूरत गिफ्ट एक hug . अरे कहानी का टाइटल का जिक्र तो हुआ ही नहीं, अब होगा शाम के डिनर के साथ । हाँ शाम का डिनर अब निशी को 8:00 बजे हॉस्टल भी तो पहुंचना होता था कॉलेज लाइफ की ये बातें अ
A storyteller who live your life. Welcome to your city of stories with love , motivation , feelings , breakups , friendship and many more. Read the stories and feel your life which you can't live.