Skip to main content

KAHANI - Kya tha vo...? (not a love story but a story)




यूँ तुम्हारा घण्टो फ़ोन पर फालतू बाते करना और में जो रूठ भी जाऊ तो तुम्हारा छट से मना लेना क्या था वो सब महज दिखवा था या बस समय की ज़रूरत। 
ये सोच ही रही थी सान्या तभी अदितीं उसके पास आके उसे सपने से निकलते हुई बोली " चलना नही यार क्या सोच रही हो ?"  
बाहर चलते हुए सान्या बार बार अपने फोन को देखती कही कोई कॉल या मैसेज तो नही आया। 
फिर परेशान देख अदितीं बोली "यार कहाँ खो जाती हो तुम जल्दी चल बहुत ख़रीददारी करनी है कल से कॉलेज भी जाना है और 8 बजे हॉस्टल की एंट्री भी बंद हो जायेगी।" 

"कही नही बस हर बार जब भी बिन बताये कही जाती थी तो पता नही कैसे फ़ोन आ जाता था लेकिन आज..." उदास मन से इतना बोलते ही सान्या रुक गयी।  
 
रात को जब सारी खरीददरी करके वापस आये तो ज्यादा थकन के कारण दोनों बिना कुछ खाये सो गई । आजनक भूख लगी तो दोनों उठी और सान्या मैग्गी बनाने लगी जिसकी हर इंजीनियर की अपनी कॉलेज लाइफ में सबसे ज्यादा ज़रूरत होती अगर ये मैग्गी ना होती तो ना जाने कितने इंजीनियर भूख के कारण परलोक सिधार गये होते।

सान्या मैगी की प्लेट अदितीं को पकड़ते हुए खुद खिड़की के पास बैठ के खाने लगी तभी अदितीं उसके पास आके बोली- "क्यों उसको याद करती हो छोड़ गया तुमको, भूल जाओ इतनी खूबशूरत हो ना जाने कितने लड़के मारेगे तुझ पर बना लेना किसी को भी bf अपना।"

सान्या हल्की सी मुस्कराहट के साथ बोली-प्रतीक नाम है उसको और पता है प्यार शायद हमको भी उससे कभी नही था। लेकिन एक कसक है जानने की क्या था वो? हमेशा बोलता था girlfriend मत बनना कभी ना मेरी और ना किसी और की क्योकि ये रिश्ता जरूर टूट जाता है। लेकिन मेरी ज़िद के आगे वो भी झुक गया और बन गये हम gf bf और और टूट गयी हमारी दोस्ती और वो gf bf का रिश्ता भी।
"अच्छा अपने और उसके बारे में बताएगी कुछ अगर तेरा दिल हो तो" अदितीं ने जानने की उत्सुकता से पूछा। कुछ सोचते हुए सान्या बोली - "अच्छा सुनाती हूँ ये अजीब हमारी कहानी..."

"हाँ हाँ अब ज्यादा ना बोलो तुम और तुम कैसे झेल लेते हो मेरा ये attitude ज़रा बतना" में हँसते हुए बोली।
"अरे बस यही तो कला है और हमारा राज़ भी एक बात बोलू" प्रतीक ने फिर हँसते कहा। 

हाँ बोल लो अब तुम जो बोलना है।
प्रतीक बोला- "यार तुम मुझसे क्यों बाते करती हो क्या पसन्द करती हो मुझे तुम ?" 
ये सुन के एकदम चौक गयी फिर कहा- "अरे नही ऐसा कुछ नही है यार बस अच्छा लगता है तुमसे बाते करना।"
उस दिन उसने मुझसे कबूल करवा ही लिया की में उसे पसंद करती हूं। 

ऐसे ही एक दिन "यार कब से बोल रहा हूँ मिलना है, तुमसे मिलने का भी टाइम नहीं है तुम्हारे पास" प्रतीक गुस्से में बोला। 
मेने भी बोल दिया- "मुझको नही मिलना अभी अजीब सा लग रहा है।"

ठीक है में जबरदस्ती मिल लूँगा बिना बताए फिर बोलना तुम। 

में हँसते हुई बोली- "अच्छा कैसे जब मेरा ही मन नही है में भी देखू ज़रा कैसे मिलोगे?" 

"ठीक है आज शाम को मुलाकात होगी हमारी" प्रतीक बड़े जोश से और विश्वास से बोला। 

में भूल गयी थी उसे मेरे कोचिंग और उसके समय के बारे में पता था। अरे हाँ हम अभी तक मिले नही थे और वो दिन भी बहुत प्यारा था 7 फरवरी मोहब्बत के हफ्ते की शुरुवात थी। थोड़ी  देर बाद में कोचिंग चली गई, लेकिन कोचिंग से जब बाहर आयी बस चार कादम चली ही थी।  
तभी एक लड़का बगल में साथ चलने लगा अंधेरे में ज्यादा ध्यान से नही देखा लेकिन जब वो बोला, "अरे सान्या बोलोगी नही" वो प्रतीक की आवाज थी। 

मे डर ही गयी और बोली- "पागल हो पूरे तुम यही बगल में मेरा हॉस्टल हैं यार पागल कही और चलो।"  

उस दिन हमने सड़क पर 20 मिनट घूमे और आइसक्रीम खायी। लेकिन किसे पता था वो हमारी पहली और आखिरी मुलाकात थी। उस दिन से फिर हम फोन पर बाते करते। लेकिन कोचिंग ख़त्म होने के कारण 5 मार्च को मे घर चली गयी। 
उदास हम दोनों थे पता नही अब कब मिलेगे। 
हम और भी ज्यादा बाते करने लगे लेकिन पता नही क्यों अजानक हमारी बाते भी कम होने लगी, मे अपने कॉलेज एडमिशन के लिए व्यस्त होने लगी और वो अपने कॉलेज के सेमस्टर एग्जाम में। 

धीरे धीरे अब हम बाते ही नही करते कभी वो व्यस्त तो कभी मे व्यस्त रहती। हम समझने लगे थे ये gf bf का रिश्ता टूट रहा था और शायद हमारी दोस्ती का भी, एक दिन हुई लड़ाई ने सब ख़त्म कर दिया, ना उसने कुछ समझा ना मेने, सच ही बोलता था वो बहुत attitude है मुझमे, उस दिन दिखा भी दिया। बस अब हम यहाँ और वो वहाँ, इतनी सी कहानी हमारी ।

"अरे अब तू कहाँ खो गयी कहानी ख़त्म हो गई।"  सान्या प्लेट नीचे रखते हुए बोली। 

"कुछ नही यार बस एक बात तो है ना तू उसे समझी ना वो खुद को, सच में ना तुझे ना उसे gf bf की जरूरत थी।" अदितीं ने कहा। 

"चल सो जा कल टाइम से कॉलेज पहुँजना है पहला दिन है।"  सान्या ने बिस्तर में जाते हुए कहा। 
अरे सुन सुन सान्या एक बात बोलू, 
हाँ बोल तू अब क्या बोलना है? 
अच्छा सुन 
अदितीं बिस्तर पर खड़े होते हुए बोली - "मे अदितीं आज सान्या की कहानी को साक्षी मान कर शपथ लेती हो जब तक मोहब्बत नही होगी में कभी ये gf bf का रिश्ता नही बनाऊँगी।" 

सान्या हँसते हुए बोली- "तू पागल है चल सो ले अब।"  

कहते है ना समय सब गम भुला देता है तो सान्या भी कॉलेज लाइफ में ख़ुशी से सब भूल गयी थी, लेकिन एक शाम  एक मैसेज ने उसे एहसास कराया की प्रतीक ने  बात सही बोली थी की प्रतीक कभी दोस्ती नही तोड़ता वो मैसेज प्रतीक का था सान्या ने दिन देखा और और मैसेज पड़ने लगी। 

"हे सान्या केसी हो मुझे पता है बहुत नाराज हो लेकिन मेने कहा था ना टूट जाता है तो टूट गया लेकिन ये दोस्ती क्यों टूट गयी गलती हमारी शायद ज्यादा थी हम ने खुद को समय के साथ बहका दिया लेकिन माफ़ करदे यार  क्या हम वो दोस्ती को जोड़ सकते है एक बार बस एक दोस्ती। bye"

सान्या रो रही थी समझ गयी थी दोस्ती ही थी जो आज  7 फरवरी को मैसेज आया और बस एक रिप्लाई किया "मुझे भी माफ़ कर दे और हाँ हम दोस्त हैं दोस्त रहेंगे ये दोस्ती ना टूटेगी कभी भी और आज तेरी आइसक्रीम बहुत याद आ रही है। bye"

तभी अदितीं कमरे आते ही सान्या को मुस्कराते देख बोलती है अरे ये मोगेम्बो इतना खुश  कैसे ?
सान्या उसे जैसे ही मैसेज पढ़ती है अदितीं उछल कर बोलती है चल आइसक्रीम खिला। दोनों कैंटीन में आके आइसक्रीम खाते है। 

तभी अदितीं पूछती है अब बता क्या था वो सब ? सान्या मुस्कराते हुए बोली "एक गलत राह जाती दोस्ती लेकिन अब नही।" 
तभी एक कॉल आता है और एक बार लिए फिर घंटो बाते करते है दोनों सारी नाराजगी खत्म करते है।और फिर एक दोस्ती की शुरुवात हो जाती है।
                                समाप्त
                                 

विशेष जानकारी:  हर कहानी लव स्टोरी नही होती है।
और हर कहानी हमारी नही होती अतः कृपया घूर कर हमारे बारे में कुछ ना सोचे।

FOLLOW ME
INSTAGRAM:


Comments

Stories you like

kahani - You are my Soulmate or love?

          You are my Soulmate or love? एक रोज जब तुमसे 2 दिन बात नही हुई ओर तीसरे दिन शाम को बात हुई उस रात नींद हमको नही आ रही थी तो सोचा एक बात हमारी तुम्हारी लिखू.. एक खत तुम्हारे लिए लिखू। बस ये डाक से नही मेरे एहसास से तुम तक जाएगा चलो महसूस कराते है तुमको एहसास हमारे... Dear jalebi आज jalebi लिख रहा हूँ little heart फिर कभी ये सच है तुमसे प्यार है या नही पता नही, वैसे हम क्यों करे प्यार तुमसे तेरी इस रूह को मेरे इस शरीर से नही निकाल सकते , तो कैसे प्यार करे तुमसे। काश निकाल पाते तो जरूर मोहब्बत होती तुमसे। अच्छा पुरानी यादों की एक कहानी सुनोगी , वो शाम याद जब हम घर पर थे और तुमने फ़ोन करके बोला था हमने उसको हाँ कर दी तब एक ही सवाल मेरा था क्यों? और तुमने वो एक जवाब दिया जो कभी नही भूलेंगे जाने दो उस दिन से फिर भी हम रोज मिलते और बातो में हम दोनों का एक एहसास था । वो पार्क में जब पहली बार हाथ पकड़ा था तुम्हारा ओर तुमने कुछ नही बोला वो तुम्हारे हाथ  की गरमाहट का एहसास आज भी मेरे हाथ मे है। फिर जब तुम दूर जा रही थी , आँख में आँसू नही थे मेरे। क्यो

देहात प्रेम- 1 (A love story in village)

                                                                           माँ की 4 मिसकॉल होने के बाद जब प्रतीक ने फ़ोन उठाया, माँ चिल्लाते हुए बोली– "इतनी देर तक कोन सोता है, अकेले बाहर रहते हो तो ऐसे रहोगे।" प्रतीक ने माँ की डांट से बचते हुए कहा- “अरे वो रात को थोड़ा पढ़ते पढ़ते थोड़ी देर हो गयी थी, वैसे फोन क्यों किया इतनी सुबह सुबह अपने कोई काम है?” "हाँ वो छुट्टी हो गयी है ना तेरी कोचिंग की तो गांव चले जाओ बड़े पापा बुला रहे है, वैसे भी दादा जी जब से स्वर्गवासी हो गए है, तुम गाँव नही गए हो।" मम्मी ने आर्डर देते हुए कहा। प्रतीक ना ना करते रह गया, लेकिन माँ के आगे किसकी चलती, जल्दी जल्दी तैयार हो कर अपनी स्कूटी लेकर गाँव निकल गया, जाते जाते अपने भाई कम दोस्त को फ़ोन करके बता दिया में आ रहा हूँ। 3 घण्टे के बाद गाँव के अंदर जाने वाली सड़क के पास जा कर प्रतीक ने जैसे ही गाड़ी मोड़ी एक लड़की तेज़ रफ्तार में स्कूटी ला कर एकदम से कट मार के निकली, ठंड होने की वजह से प्रतीक से स्कूटी नही सम्भाल पायी ओर वही ब्रेक लगा कर चिल्लाया- “अरे देख कर नही चला सकती हो?”  लड़की ने बिना रु

KAHANI- 90's childhood story- 1 (Cute love story)

"प्रतीक बेटा उठ जाओ स्कूल नही जाना है इतनी देर तक कोन सोता है?" ये है हमारी मम्मी पता नही क्यों हमेशा सुबह के सपने खराब करने की आदत है। "प्रतीक प्रतीक" माँ चिल्लताते हुए बोली। "मे तो उठ गया हूँ मम्मी, बस लेटा ही हूँ।" "अच्छा रुक अभी आती हूँ सुबह सुबह मार खायेगा तू?" अरे ये 90s है इस समय माँ की मार और पापा की डाँट से कोई नहीं बच सकता है। इसलिए माँ के कमरे तक पहुँजने से पहले ही हम नहा कर तैयार हो गए। "आज फिर सिमरन मिलते मिलते रह गयी सपने में  हमको, मम्मी को भी उस टाइम पर चिल्लाना होता है।" में बड़बड़ाते हुए नाश्ते की टेबल पर पहुँचा ही था कि  "क्या बड़बड़ा रहे हो तुम?"  दीदी ने पूछा। में उनकी तरफ देखते हुए बोला "कुछ नही आपसे मतलब।" माँ किचन से मुझे नाश्ता और दूध देते हुए बोली "आज आखिरी पेपर है कल से तुम्हरी गर्मियो की छुट्टी शुरू है तो खुशी में बेकार पेपर मत कर आना समझे।" समझ नही आता मम्मी का खुश होने के लिए बोल रही है या डराने के लिए ,आखिरी एग्जाम है। स्कूल बस में चढ़ने पर जब  सामने सीट पर बैठे अक्षत को देखा तो

KAHANI- LOVE IN TRAIN-2 ( मोहब्बत का सफर )

Love in train (part-1)               छुक छुक छुक चलो ये चली रेलगाड़ी............. ट्रेन कानपुर सेंट्रल से निकल चुकी है, धीरे धीरे कानपुर पार करती है। अरे ये क्या दोनों अभी भी एक ही केबिन में! लेकिन ये क्या दोनों एक दूसरे की तरफ देख भी नही रहे है। प्रतीक मन में बड़बड़ाता है टी.टी. सच में कमीना है एक सीट जुगाड़ नही करा सकता है, इतनी फुल है ट्रेन क्या? तभी नजर खिड़की के बाहर पड़ती है, बने वो झोपडी घरो पर गरीबी और गंदगी में रहते लोग और इतनी ठंड में कम कपड़ो में खेलते बच्च्चे जिनको बस अपनी दुनिया से मतलब है। तभी कानपुर की एक अलग खूबसूरती गंगा नदी।  ट्रेन अपनी रफ्तार से चल रही थी और प्रतीक दरवाजे पर खड़े हो पीछे भागती खूबसुरती को कैद करता है। और ट्रेन संगम के अर्धकुम्भ से प्रयागराज स्टेशन पर आ चुकी थी, प्रतीक केबिन में अंदर आया देखा निषी खिड़की बैठी थी, तभी अजानक लगे ब्रेक से उसकी नजर सीट के नीचे से निकले उस झुमके पर पड़ी जो अभी भी नीचे था शायद लड़ाई के चक्कर में उसे दोनों लोग उठाना भूल गए।  प्रतीक ने झुक कर उसे उठाया तो निषी देख बोली - "ये मेरा है मुझे दो।" प्रतीक चुपचाप दे कर बैठ जाता

The evening...^2 (Known or unknown love story?)

  To read 1st part- The evening-1                      The evening...^2  (Known or unknown love story?)   उफ्फ ये सफर...हर बार कुछ न कुछ याद दिलाता रहता है। प्रतीक ट्रैन से अपने बचपन और माँ के शहर से वापस आ रहा था। और हर पल बढ़ती ट्रैन की रफ्तार के साथ और वो पीछे छूटते शहर के साथ वो बचपन की धुंधली यादे ताज़ा हो रही थी। तो चले फिर से फ़्लैश बैक में boooommm.... " मम्मी में जाऊ खेलने सामने वाले पार्क में ।" मेने माँ से ज़िद करते हुए बोला। "नहीं अभी नहीं पहले ये दूध खत्म करो तभी जाने देंगे।" माँ ने प्यार से बोला। में फटाफट दूध खत्म करके सामने वाले पार्क में  खेलने के लिए पहुँचा। यही जगह थी हमारी हर शाम की हम दोस्तो की में , नितिन , करिश्मा , अरमान और निषी रोज यही खेलते मस्ती करते और दिन ढलने से पहले अपने अपने घर चले जाते थे। लेकिन वो दिन कभी नही भूलने वाला स्कूल का उस साल का आखिरी दिन था । स्कूल वेन से हम सब बच्चे लौट रहे थे , उस दिन अपने दोस्त से ज़िद करके आगे  बैठा था। इतना याद है वो सड़क पर  सामने से आता तेज रफ्तार में बहकता ट्रक और एकदम से धड़ाम

किस्से... ( कुछ अधूरे कुछ पूरे)

                                                    किस्से ...                   ( कुछ अधूरे कुछ पूरे)                कहानी  सुननी है... किसकी..? में तो किस्से सुनता हूँ, तो बताओ किस्से सुनोगे...? मेरे, तुम्हारे, हमारे या दूसरो के या किसी तीसरे किस्से तुम सुनोगे।। मेरी गर्लफ्रैंड, तुम्हारी गर्लफ्रैंड या किसी तीसरे की गर्लफ्रैंड के या गर्लफ्रैंड से हुई रातो को उन खूबशूरत बातो के किस्से तुम सुनोगे।। अरे चलो शुरू से शुरू करते है।। बचपन में किए उन सच्चे झूठे वादों के जो अक्सर अधूरे रह गए या  स्कूल ग्राउंड में हुए उन झगड़ो के यादो के किस्से तुम सुनोगे।। क्लास में पीछे बैठ कर आगे बैठी अपनी क्रश के यूं ही पलट कर टकराती हुई नजरों के किस्से तुम सुनोगे।। एग्जाम में चीटिंग करते हुए पकड़े जाने के या स्कूल की वो आखरी शाम जब तुम रोना तो चाहते थे लेकिन फिर मिलगे का वादा कर रो नही पाए उसके किस्से तुम सुनोगे।।  एक अनजान शहर में हर एक से अनजान है उस शख़्स के या जो इस शहर की हर एक गलियों से मशरूफ है उसके किस्से तुम सुनोगे।। अपने छोटे से शहर में एक खुबशुरत घर होकर भी दूसरे शहर में एक कमरे लिए जदोजहद करन

The evening-1 (Known or unknown love story?)

"हेल्लो प्रतीक क्या हो रहा है चल लंच पर चलते है।" ऋषभ प्रतीक के केबिन में आते हुए बोला। "नही यार मूड नही है।" ऋषभ अंदर आकर बोला "क्या हो गया है?" "कुछ नही यार बस ऐसे ही है।" "बता ना कुछ दिन से देख रहा हूँ बहुत परेशान है।" ऋषभ प्रतीक के कंधे पर हाथ रखते हुए बोला। "कुछ नही एक लड़की है यार बस उसने परेशान कर रखा है यार।" बस प्रतीक ने कहा। "क्या मतलब कुछ समझा नही कोन सी लड़की कहाँ मिल गयी ??" ऋषभ परेशान होते हुए बोला "अच्छा सुन तुझे शुरू से सुनाता हूँ।" "सुना।" चलो चलते है फ़्लैश बैक में booom "बात एक महीने पहले की है , याद है मेने छुट्टी ली थी।" हर शाम की तरह उस शाम भी करवटे बदल रहा था । घड़ी की टिक टिक के साथ समय गुजरता जा रहा था, उफ्फ ये क्यों ऑफिस से छुट्टी ले लेता हूँ यार। तभी घड़ी की टिक टिक को तोड़ते हुए दरवाजे की घण्टी बजती है। में सोचता हूँ इस समय को होगा घर पर तो में अकेला रहता हूँ और दोस्तो को पता है में बाहर गया हूँ, फिर कोन होगा? दरवाजा खोला तो कोई नही था, में गुस्से म

KAHANI - LOVE IN TRAIN- 4 (मोहब्बत का सफर)

Love in train (part-3 सुबह के सूरज की रोशनी खिड़की से सीधे प्रतीक के मुँह पर पड़ते हुए उसको एक नई सुबह का एहसास करा रही थी। आँखे जब नीचे झुकी देखा निषी उसकी गोद में सर रख कर सो रही थी। ना जाने क्यों प्रतीक की हिम्मत नही हुई उसे उठाने की बस एक नज़र उसे देखता रहा, वो मीठी धूप निषी के चेहरे को एक अलग ही चमक दे रहे थी। प्रतीक ने धीरे धीरे से उसके चेहरे पर आते बालों को हटा दिया, लेकिन तभी निषी की आँख खुल गयी। खुद को प्रतीक की गोद में देख उठी और बोली - "सॉरी वो रात को याद नही रहा होगा।" "अरे कोई बात नही।" प्रतीक हँसते हुए बोला। थोड़ी देर बाद अब दोनों अपनी सीट पर चुपचाप बैठे खिड़की के बाहर वो बर्फीले पहाड़ो का देख रहे थे ट्रेन सिक्किम मे आ चुकी थी। बस कुछ घण्टो का सफर और बाकी था। तभी चाय आती है। प्रतीक केबिन की शान्ति को तोड़ते हुए पूछता है - "तुम घर से क्यों भाग कर आयी हो?" निषी हँस देती कहती है - "में ऐसी ही हूँ वो मुझे मज़ा आता है, ऐसा पागलपन करने में वैसे घर पर एक छोटा सा खत छोड़ कर आयी थी।" प्रतीक चौकते हुए "घर में सब परेशान नही होते है?" "

KAHANI - जंग...(true story)

To read 1st part - आँसुओ का कारगिल                                           लेकिन आज लाइब्रेरी में बैठ कुछ पुराने अखबारों को पलटा तो समझ पाये क्यों वो इतने खामोश थे। क्यों वो जंग के चार साल बाद ही वो सेवा छोड़ कर आ गए थे। वो उनका एक बक्सा जिसमे उनकी वो यादे और जीते मैडल मिलते, जिसे वो बस दिवाली की सफाई पर निकलते और साफ करके वापस रख देते थे। एक रोज जब उनसे पूछा क्यों इनको सबको दिखाने की जगह इस बक्से में कैद करके रखे थे हो? पापा बोले ये जितना मुझे गर्व देते उतना ही दर्द भी देते है, इसीलिए इनको कैद करके रखता हूँ। उस रोज पापा ना जाने क्यों  मुझको उस जंग की कहानी सुनाने को तैयार थे और में उतना ही सुनने को उत्सुक था। आगे की कहानी पापा की जुबानी बेटा उस दिन जंग ऐलान हो चूका था। हम उन सालो को उनकी औकात दिखने की तैयारी में लगे थे और साथ में बाते भी कर रहे थे की जीतने के बाद जश्न कैसे मनाएंगे तभी मेरा दोस्त अपने बटुए से अपनी माँ और पत्नी की तस्वीर निकल कर बोल माँ इस बार दिवाली तेरे और तेरी बहु के साथ मनाऊंगा और हँसने लगा।  तनाव और जूनून लकीरों के दोनों तरफ था, अखबारों में हिन्दुस्तान और पा

KAHANI - LOVE IN TRAIN- 3 (मोहब्बत का सफर)

Love in train (part-2)                     "अरे तुम्हारी आँख में आँसू , तुम रोती भी हो प्रतीक निषी को देखते बोला। तभी प्लेटफार्म की लाइट एकदम से बंद हो जाती है, निषी पलट कर प्रतीक से चिपक गयी। प्रतीक इस अचानक मिलन से चौक गया, लेकिन उसके उदास मन और डरे हुए चेहरे को देख कुछ नही बोल पाया, पहली बार कोई लड़की उसके इतने करीब थी इसीलिए सोच ही नही पाया कि क्या करे।  प्रतीक ने महसूस किया उसकी धड़कन निषी की धड़कन की आगे बन्द हो चुकी है और निषी का दिल डर से इतनी तेज़ धड़क रहा था, कि वो उसे अपने सीने में महसूस कर सकता था । तभी खुद को संभालते हुए निषी के सर पर हाथ रखते हुये प्यार से उसके कान में बोला- "डरो मत में हूँ ना, अच्छा अब घर फ़ोन लगा दो और बता दो मे प्रॉब्लम में हूँ।" तभी लाइट आ जाती है निषी खुद को प्रतीक के साथ से देख खुद एकदम से अलग करती है। उसकी आँखे में उसका शरमाना प्रतीक साफ साफ दिख रहा होता है, फिर वो अपना फ़ोन देखती है लेकिन फ़ोन उसके पास नही होता है। "फ़ोन ट्रेन में ही है, क्या करूँ? अब में इस अंजान जगह रात के 12 बजे किसी दानापुर स्टेशन पर हूँ, हद होती है यार।" नि