"उफ़ ये पढ़ाई चलो ये 10 board exam खत्म हुए अब तो मस्ती होगी दोस्तों के साथ खूब बाते करुँगी facebook पर अकाउंट बना के अब" यही सोचा था उस आखरी एग्जाम देने के बाद लेकिन क्या पता था में भी इन फालतू के चक्कर में फँस जाऊँगी।
अरे हाँ में हूँ समीक्षा अभी 10 के एग्जाम दिए है। मेरी जिंदगी की कहानी का एक हिस्सा...
कितना मस्त था यार टाइम लम्बी सहेलियों से बाते और रिजल्ट की टेंशन लेकिन सभी दोस्तों को पता था 10 cgpa मेरे आएंगे और आये भी। तो अब बात आते है।
रिजल्ट के कुछ दिनो बाद एक लड़के का मैसेज आया हाँ जानती थी अनुज नाम था लेकिन इतनी अच्छी दोस्ती ना थी। पहले तो normal बाते हुई लेकिन एक दिन बाते उसकी अलग थी।
अनुज : हेल्लो क्या कर रही हो ?
Me: कुछ नही बस फ्री बैठी हूँ।
अनुज: तुमसे एक बात बोलनी है।
Me: हाँ बोलो।
अनुज: i like you मेरी gf बनोगी?
Me: अरे क्या पागल हो क्या..??
(देखने में क्यूट तो था attract तो थोड़ी में भी थी लेकिन इतनी जल्दी नही हो सकता ये।)
अनुज: हाँ तुम बहुत प्यारी लगती हो हमको i love u😘.
Me:अरे ऐसा मत बोलो यार में इन सब बातों कभी नही पड़ी हूँ यार।
कुछ सोच में थी में की क्या बोलू फिर सोचा क्यूँ ना ये भी देखा जाये में भी तो like करती हूँ। तभी
अनुज: यार पड़ा तो में भी नही हूँ लेकिन तुम बहुत अच्छी लगती हो।
Me: yes i like u tooo.
अनुज: सच आज में बहुत खुश हूँ तुम मेरी gf बन गयी बहुत अलग फ़ीलिंग आ रही है।
Me: हाँ मुझे भी। बहुत अलग लग रहा है ।चलो bye बाद में बात करती हूँ।
अनुज: bye babu love u.
दिन भर थोड़ा खुश थी लेकिन थोड़ा सा परेशान भी की क्या यही प्यार है या बस इस उम्र का आकर्षण फ्रेंड से babu क्या यही प्यार है कुछ सोचा फिर facebook खोला और उसका इनबॉक्स खोल के एक मैसेज सेंड कर दिया।
उस दिन से कभी बात नही की बहुत मैसेज आये तो facebook ही बंद कर दी। जब कभी खोलती तो मैसेज डालें रहते उसके लेकिन में ध्यान नही देती धीरे धीरे वो भी बंद हो गये आने।
"I am sorry में किसी की gf नही बन सकती हूँ और ये सिर्फ इस age का अट्रैक्शन है बस so please good bye."
फिर आज आजनक कैसे उसका मैसेज आ गया?
इनका बुखार उतरा नही में तो कब का भूल गयी हूँ यार सच में वो बस उस समय और उम्र का आकर्षण था। जो की अब नही है।
चलो बात करती हूँ क्या बात है। शायद कुछ समझे हो।
अनुज: हेल्लो केसी हो।
Me: हाँ ठीक और अब किस कॉलेज में एडमिशन लिया है।
कुछ दिन यूँ ही नार्मल बात हुई लेकिन फिर आजनक
अनुज: यार हम आज भी तुमसे बहुत प्यार करते है। बनोगी मेरी gf? अब तो कॉलेज में भी आने वाले है।
I really love u. अब तुम बताओ 2 साल तक attraction रहता है क्या?
Me: अरे यार तुम फ़्रेंड नही बन सकते क्या और पहले भी तो बोला था मुझे gf नही बनना है और न अब इन सब बातों में इंटरेस्ट है।
अनुज: तुम आज फिर रुला रही हो क्यों बन जाओ ना gf.
Me: अच्छा बन जाऊँगी में gf फिर क्या ?
अनुज: फिर में बहुत खुश हो जाऊँगा और खूब मस्ती करूँगा। और बनो तो पहले gf फिर सोचेगे।
Me: बस रहने दो अब तुम ।
अनुज: क्या क्लियर कर दो बनोगी gf या नही?
I like u and I know u like me.
Me: तुम्हे बड़ा पता है में करती हूँ या नही ।
अनुज: अच्छा बताओ हाँ या ना??
Me: नहीं और कभी नही बनूगी gf तुम्हारी क्या किसकी की भी नही समझे तुम किसी और को बनाना gf और ये तुम्हारा अहंकार जो अभी तक की मेने उस दिन मना कैसे किया अब जरूर gf बनाना है इसको और ये सिर्फ आकर्षण है पढ़ाई पर ध्यान दो और और कुछ बनो ज़रूरी नही है कि इस उम्र में gf हो। gud bye उस दिन नही किया लेकिन आज ब्लॉक करती हूँ।
" BlOCKED"
सच में ये आकर्षण प्यार जैसे शब्द को बर्बाद कर देगा।
क्या इस उम्र में gf bf जरूरी है बिल्कुल नही ।
बस प्यार का एहसास जरूरी है नफरत है मुझे इस gf bf शब्द से ना जाने ये कब खत्म होंगे ये सोच ही रही थी तभी एक मैसेज आया।
Ritik: समीक्षा बहुत दिनों से एक बात बोलनी थी।
Me: बोलो?
Ritik: i like u मेरी gf बनोगी? Plesae NO मत बोलना मर जाऊंगा में।
Me: NEVER
Ritik: typing.....
इसके आगे कुछ नही सुनने मन नही था हमको
इसलिए एक ही ऑप्शन एक हँसी के साथ
" BLOCKED "
...the beginning of life...
FOLLOW ME
INSTAGRAM:
FACEBOOK:
Super story
ReplyDelete