You are my Soulmate or love?
एक रोज जब तुमसे 2 दिन बात नही हुई ओर तीसरे दिन शाम को बात हुई उस रात नींद हमको नही आ रही थी तो सोचा एक बात हमारी तुम्हारी लिखू..
एक खत तुम्हारे लिए लिखू।
बस ये डाक से नही मेरे एहसास से तुम तक जाएगा चलो महसूस कराते है तुमको एहसास हमारे...
Dear jalebi
आज jalebi लिख रहा हूँ little heart फिर कभी
ये सच है तुमसे प्यार है या नही पता नही,
वैसे हम क्यों करे प्यार तुमसे तेरी इस रूह को मेरे इस शरीर से नही निकाल सकते , तो कैसे प्यार करे तुमसे। काश निकाल पाते तो जरूर मोहब्बत होती तुमसे।
अच्छा पुरानी यादों की एक कहानी सुनोगी ,
वो शाम याद जब हम घर पर थे और तुमने फ़ोन करके बोला था हमने उसको हाँ कर दी तब एक ही सवाल मेरा था
क्यों?
और तुमने वो एक जवाब दिया जो कभी नही भूलेंगे जाने दो उस दिन से फिर भी हम रोज मिलते और बातो में हम दोनों का एक एहसास था ।
वो पार्क में जब पहली बार हाथ पकड़ा था तुम्हारा ओर तुमने कुछ नही बोला वो तुम्हारे हाथ की गरमाहट का एहसास आज भी मेरे हाथ मे है।
फिर जब तुम दूर जा रही थी , आँख में आँसू नही थे मेरे।
क्यों होते ये जिस्म की मोहब्बत तुमसे कभी थी ही नही फिर हमारी बाते एक बार फिर आवाज से आवाजो में आ गई। हम दोनों दूर जरूर लेकिन बातो में थे।
लेकिन कब तक हर राह में मुश्किल होती है। मुश्किल में साथ नही थी तुम लेकिन एहसास ये था रात खत्म जरूर होगी । हमारी महीनों बाते नही होती लेकिन सपनो में रोज मिलते थे।
सपनो से याद आया वो याद है चैटिंग में हम दोनों कहाँ कहाँ घूमने निकल जाते थे वो तुमसे होस्टल कि दिवार भी कुदवा देते थे हम ।
अरे कहाँ खो गयी यहाँ आ जाओ , अब बड़ी मुश्किल से सुबह हो गयी है फिर जो हमारी बाते होंने लगी है। लेकिन कब तक ?
लगता है कुछ अच्छा जरूर होने लगा है...
इस रूह को उस रूह से मोहब्बत होने लगी।
आज जब 2 दिन बात नही हुई मन हर काम मे लगा... लेकिन हर पल एहसास तुम्हारा रहा ।
सोच रहे है उस रूह से बोल दे ये मोहब्बत कभी खत्म मत करना ।
बात अगर जिस्मो की है तो एक दिन जरूर बोल देगे मोहब्बत है तुमसे।
लेकिन एहसास जो पहले थे वो ही फिर भी वही रखना ।
एक आखिरी बात उस ऊपर के सवाल का जवाब
You are my soulmate with love.
एक खत तुम्हारे लिए लिखू।
बस ये डाक से नही मेरे एहसास से तुम तक जाएगा चलो महसूस कराते है तुमको एहसास हमारे...
Dear jalebi
आज jalebi लिख रहा हूँ little heart फिर कभी
ये सच है तुमसे प्यार है या नही पता नही,
वैसे हम क्यों करे प्यार तुमसे तेरी इस रूह को मेरे इस शरीर से नही निकाल सकते , तो कैसे प्यार करे तुमसे। काश निकाल पाते तो जरूर मोहब्बत होती तुमसे।
अच्छा पुरानी यादों की एक कहानी सुनोगी ,
वो शाम याद जब हम घर पर थे और तुमने फ़ोन करके बोला था हमने उसको हाँ कर दी तब एक ही सवाल मेरा था
क्यों?
और तुमने वो एक जवाब दिया जो कभी नही भूलेंगे जाने दो उस दिन से फिर भी हम रोज मिलते और बातो में हम दोनों का एक एहसास था ।
वो पार्क में जब पहली बार हाथ पकड़ा था तुम्हारा ओर तुमने कुछ नही बोला वो तुम्हारे हाथ की गरमाहट का एहसास आज भी मेरे हाथ मे है।
फिर जब तुम दूर जा रही थी , आँख में आँसू नही थे मेरे।
क्यों होते ये जिस्म की मोहब्बत तुमसे कभी थी ही नही फिर हमारी बाते एक बार फिर आवाज से आवाजो में आ गई। हम दोनों दूर जरूर लेकिन बातो में थे।
लेकिन कब तक हर राह में मुश्किल होती है। मुश्किल में साथ नही थी तुम लेकिन एहसास ये था रात खत्म जरूर होगी । हमारी महीनों बाते नही होती लेकिन सपनो में रोज मिलते थे।
सपनो से याद आया वो याद है चैटिंग में हम दोनों कहाँ कहाँ घूमने निकल जाते थे वो तुमसे होस्टल कि दिवार भी कुदवा देते थे हम ।
अरे कहाँ खो गयी यहाँ आ जाओ , अब बड़ी मुश्किल से सुबह हो गयी है फिर जो हमारी बाते होंने लगी है। लेकिन कब तक ?
लगता है कुछ अच्छा जरूर होने लगा है...
इस रूह को उस रूह से मोहब्बत होने लगी।
आज जब 2 दिन बात नही हुई मन हर काम मे लगा... लेकिन हर पल एहसास तुम्हारा रहा ।
सोच रहे है उस रूह से बोल दे ये मोहब्बत कभी खत्म मत करना ।
बात अगर जिस्मो की है तो एक दिन जरूर बोल देगे मोहब्बत है तुमसे।
लेकिन एहसास जो पहले थे वो ही फिर भी वही रखना ।
एक आखिरी बात उस ऊपर के सवाल का जवाब
You are my soulmate with love.
Your
..........तुमको पता है यहाँ क्या नाम है।
..........तुमको पता है यहाँ क्या नाम है।
विशेष सूचना - अच्छा लगे तो comment जरूर करे ।
ये एक एहसास है और जो घटनाये दिखाई गई है वो सच लेकिन जिसने जिसके लिए लिखवाया है उसने नाम बताने से मना किया है so please नाम ना पूछे ।
ये एक एहसास है और जो घटनाये दिखाई गई है वो सच लेकिन जिसने जिसके लिए लिखवाया है उसने नाम बताने से मना किया है so please नाम ना पूछे ।
👌👌
ReplyDeleteFabuals ek moment ko kaise aap story me converd kar dete ho story me clearly likha hai real hero heroine ke name nahi puchne but agar story real hai to name bhi real hone chaiye. Heart touching story..........amazing
ReplyDeletethnk u hope life m kbhi un dono ka name batane ka moka mile or apkom psnd ayi uske liye bht bht bht thnk u
DeleteYe story aapki hai kya
ReplyDeletenhi agr hoti to zrur mention kr dete hm
DeleteThis is fantastic story
ReplyDeleteAap etani achhi story publish kiye hai ki study krte time lgta hai real me sabhi bate ho rhi hai
Ye feel hogya isse jyda kya chahiye hmko bs thnk u so much
DeleteBeautifully penned! ❤️
ReplyDeleteThnks ❤️❤️❤️❤️
DeleteWritten in a beautiful way.
ReplyDeleteWow! what a story ❤️❤️
ReplyDeleteDil ko chu jaane wali yah fir kahe
Puri voh wali feeling 💕