किस्से...
( कुछ अधूरे कुछ पूरे)
कहानी सुननी है...
किसकी..?
में तो किस्से सुनता हूँ, तो बताओ किस्से सुनोगे...?
मेरे, तुम्हारे, हमारे या दूसरो के या किसी तीसरे किस्से तुम सुनोगे।।
मेरी गर्लफ्रैंड, तुम्हारी गर्लफ्रैंड या किसी तीसरे की गर्लफ्रैंड के या गर्लफ्रैंड से हुई रातो को उन खूबशूरत बातो के किस्से तुम सुनोगे।।
अरे चलो शुरू से शुरू करते है।।
बचपन में किए उन सच्चे झूठे वादों के जो अक्सर अधूरे रह गए या स्कूल ग्राउंड में हुए उन झगड़ो के यादो के किस्से तुम सुनोगे।।
क्लास में पीछे बैठ कर आगे बैठी अपनी क्रश के यूं ही पलट कर टकराती हुई नजरों के किस्से तुम सुनोगे।।
एग्जाम में चीटिंग करते हुए पकड़े जाने के या स्कूल की वो आखरी शाम जब तुम रोना तो चाहते थे लेकिन फिर मिलगे का वादा कर रो नही पाए उसके किस्से तुम सुनोगे।।
एक अनजान शहर में हर एक से अनजान है उस शख़्स के या जो इस शहर की हर एक गलियों से मशरूफ है उसके किस्से तुम सुनोगे।।
अपने छोटे से शहर में एक खुबशुरत घर होकर भी दूसरे शहर में एक कमरे लिए जदोजहद करने के या किराएदार ओर मकान मालिक के होते उन झगड़ो के किस्से तुम सुनोगे।।
वो कॉलेज के खडूस HOD जो अक्सर बेवजह डाँट देते थे या हर वक्त सपोर्ट करने वाले टीचर के किस्से तुम सुनोगे।।
कॉलेज बंक मारकर मूवी देखने जाने के या हॉस्टल लेट आने पर दीवार से कूद कर अंदर आने के किस्से तुम सुनोगे।।
गर्लफ्रैंड के साथ पहली डेट पर जब तुम इतने नर्वस हो गये की कुछ बोल भी ना पाए या फिर उससे हुए ब्रेकअप के वाद रातभर दारू पीने का वादा कर पहले ही घूंट में उल्टी कर देने के किस्से तुम सुनोगे।।
रात को आखरी मैग्गी के लिए दोस्तो से हुई लड़ाई के या बदले के लिए सुबह दोस्तो से ही बाथरूम में बंद होने के किस्से तुम सुनोगे।।
4 साल इन किस्सो को मिला कर बनी वो डिग्री का किस्सा तुम सुनोगे...
या इन सभी किस्सो से बनी अधूरी कहानी तुम सुनोगे।।
तुम खुद बताओ ना तुम्हें क्या सुनना है।।
...life to be continue...
"जिंदगी जीना है तो किस्सो में जिओ ...
अगर ये किस्सो में जी ली...
कहानी तो मरने के बाद खुद वा खुद बन जाएगी।।"
Comments
Post a Comment