ये एक लड़की की feelings लिखने की कोशिश की है
जब वो किसी से सच्ची मोहब्बत करती है।।
कुछ तुम्हारे दिल से...
वो सुबह यू मिलना तुम्हारा...
शायद वो जिद थी तुम्हारी
लेकिन दिल हमारा।।
मोहब्बत तो तुमसे पहले ही थी आज भी है तुमसे।
मोहब्बत…
लेकिन उम्मीद ना थी कि तोड़ दोगे वो just friend का प्रोमिश ओर हो जाएगी तुमको भी मोहब्बत।।
एक बात जो तुम जानते हो
जीना तो में भी चाहती हूँ तेरे साथ ये बेबाक
मोहब्बत…
लेकिन उनका क्या अंश हूँ में जिनका कैसे कर दु
बेवफा उनकी मोहब्बत।।
एक बात जो सिर्फ तुम समझते हो कहनी है तुमसे
वादा करो ना तुमसे न उनसे न होने दोगे बेवफा ये
मोहब्बत…
तो वादा है तुमसे तेरी आखरी साँस तक तेरी
रहेगी ये बेबाक मोहब्बत ।।
बस तेरी...
Connect with me on social media
Instagram :-
Storyteller_shivam
Facebook:-
Facebook:-
Comments
Post a Comment