वो आखरी साँस जीना चाहता हूँ
तुम्हारे साथ...
वो सुबह हमारी पहली मुलाकात ख्वाहिश हुई दिल मे जी लूँ जिंदगी का हर लम्हा तुम्हारे साथ...
पर वो शाम के आखरी सुकून वाली मुलाकात एहसास हुआ की बस वो आखरी साँस वाली मुलाकात जीना है तेरे साथ।।
हाँ मुश्किल हो गया है तुम्हारा मुझसे मिलना इस ज़माने की बातों के कारण..
लेकिन एक आखरी बार साथ चाहता हूँ जमाने की परवाह किये बिना वो मेरी आखरी साँस पर।।
एक अरसा हो गया तुम्हें सुकून से देखा नहीं...
लेकिन बस तुम्हें देखना चाहता हूँ वो मेरी आखरी साँस पर।।
हाँ समझता हूँ तुम्हारी परेशानी बात न कर पाने की जान...
लेकिन सुनना चाहता हूँ वो तुम्हारी मीठी आवाज में थैंक यू मेरे ई लव यू के बाद बस मेरी वो आखरी साँस पर।।
क्योकि आज तुम साथ हो ना हो...
लेकिन तुम्हारे साथ जीना चाहता हूँ वो मेरी आखरी साँस।।
तुम्हारे साथ...
Connect with me on social media
Instagram :-
Instagram :-
Storyteller_shivam
Facebook:-
Facebook:-
Comments
Post a Comment